top of page

Rochak baatein blackpanther movie ki

  • Writer: Fun Time
    Fun Time
  • Mar 25, 2018
  • 1 min read

हॉलीवुड की सुपर हिट फिल्म मार्वेल्स ब्लैक पैंथर रिलीज हो चुकी है और सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। फिल्म ब्लैक पैंथर मार्वल कॉमिक्स के सुपर हीरो के किरदार पर आधारित है। ब्लैक पैंथर इस फिल्म सीरीज की पहली फिल्म है। फिल्म बहुत ही बेहतरीन और एक्शन से भरपूर है। ब्लैक पैंथर का जिक्र फिल्म कैप्टन अमेरिका सिविल वॉर में किया गया था। उस फिल्म में ब्लैक पैंथर का बेहतरीन रोल था। Third party image reference फिल्म ब्लैक पैंथर के हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य 1. फिल्म ब्लैक पैंथर में जो सुपर हीरो किरदार ब्लैक पैंथर है उसका ज़िक्र बल्कि यु कहें की उनको एक्शन करता हुआ कैप्टन अमेरिका सिविल वॉर में दिखाया गया था। Third party image reference 2. सुपर हीरो ब्लैक पैंथर वकांडा का किंग है। वायब्रेनिम वकांडा में बहुत ही पाया जाता है यह मेटल वही है जो कैप्टन अमेरिका के शील्ड में है। 3. फिल्म में वकांडा को एर्थ का सबसे सुखी और पॉवरफुल नेशन बताया गया है। इसकी वजह बेशकीमती वायब्रेनिम बताया गया है। 

 
 
 

Comments


Vigyan Nagar, Kota, Rajasthan, India

  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn

©2016 by friendsbaazar.co.in. Proudly created with Wix.com

bottom of page