In 5 cheezo ko Raat ko Na kare sevan ho sakty h preshan.... ☺️☺️☺️🤔🤔🤔
- Fun Time
- Jan 20, 2019
- 3 min read
मनुष्य को रात में कभी भी इन 5 चीजों का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए दोस्तों कैसे हैं आप लोग, मनुष्य का शरीर बहुत ही जटिल होता है और कई ऐसी चीजें हैं जिसे समय के अनुसार ही खाना चाहिए और आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं कि मनुष्य को रात में कभी भी इन पांच चीजों का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए वरना उसे काफी नुकसान हो सकता है तो पूरी जानकारी ध्यान से जरूर पढ़ें क्योंकि अधूरी जानकारी सेहत के लिए अच्छी नहीं होती। मनुष्य को इन 5 चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए 1) अचार - आचार में खट्टापन होता है जिसकी वजह से इसका सेवन रात में नही किया जाना चाहिए अगर आप रात में अचार का सेवन करते हैं तो आपके पेट में अधिक मात्रा में अम्ल बनने लगता है जिसकी वजह से आपको सुबह उठकर पेट में दर्द या खट्टी डकार जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है या यह आपका पेट भी खराब कर सकता है इसलिए रात में आचार का सेवन नहीं करना चाहिए । 2) केला - केले में बहुत से गुण पाए जाते हैं और हर मनुष्य को रोजाना केले का सेवन जरूर करना चाहिए पर केले की तासीर ठंडी होती है और यदि आप रात में केला खाते हैं तो यह आपके शरीर को ठंडा कर सकता है और सर्दी ज़ुकाम भी दे सकता है या फिर आपको रात में खाना पचाने में भी दिक्कत हो सकती है इसलिए आपको कभी भी रात में केले का सेवन नहीं करना चाहिए, आपको केले का सेवन सिर्फ सुबह करना चाहिए । Third part

y image reference 3) खट्टे फल - खट्टे फल जैसे कि संतरा, मौसंबी जैसी चीजों का सेवन रात में नहीं करना चाहिए, आयुर्वेद के अनुसार रात में खट्टे फलों के सेवन से आपको पेट से संबंधित समस्या जैसे कि पेट में दर्द, खट्टे डकार आना या फिर खाना का सही से न पचना जैसी समस्याएं हो सकती हैं इसलिए रात में खट्टे फलों का सेवन रात में नहीं करना चाहिए, इसका सेवन भी सिर्फ सुबह करना चाहिए । Third party image reference 4) भात - बहुत से लोगों की यह आदत होती है कि वह रात में भात का सेवन करते हैं पर आपको बता दें कि भात जिसे कई जगह पर चावल भी कहा जाता है उसमें मादकता होती है और जब आप रात में सोते हैं तो आपका पेट इसे पूरी अच्छी तरीके से नहीं पचा पाता है और यदि आप रात में हमेशा भात का ही सेवन करते हैं तो आप जल्दी मोटे भी होते हैं और आपका पेट जल्दी निकलने लग जाता है, इसलिए आपको भात का सेवन रात में नहीं करना चाहिए ।

Third party image reference 5) मीठा - बहुत से लोगों की आदत होती है रात में कुछ मीठा खाने की पर क्या आप जानते हैं कि यदि आप रोज रात में थोड़ा सा भी मीठा खाते हैं तो आपका शरीर उसे ग्लूकोज में अच्छी तरह से बदल नहीं पाता है और आप जल्दी मोटे होने लगते हैं यदि आप स्वस्थ जीवन जीना चाहते हैं तो आपको कम से कम मीठा खाने की कोशिश करनी चाहिए और रात में बिल्कुल भी मीठे का सेवन नहीं करना चाहिए । Third party image reference दोस्तों नीचे दिए गए सवाल का जवाब कमेंट बॉक्स में जरूर दें दोस्तों, इन पांच चीजों में से आप किस चीज का सेवन रात में आज तक करते आये थे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और यदि ऐसी जरूरी जानकारियां आप रोज प्राप्त करना चाहते हैं तो लाइक का बटन ज़रूर दबाए, कमेंट करें, इस जानकारी को शेयर करें और हमारे चैनल को फॉलो कर ले ताकि ऐसी जरूरी और काम की जानकारियां आपको रोज मिल सके, आपका दिन शुभ हो, धन्यवाद ।
Comments